ऊधमसिंह नगर/किच्छा
किच्छा में नवजात की मौत मामले पर कोर्ट के आदेश पर एक निजी अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, सिविल जज /न्यायिक मजिस्ट्रेट कि कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने डॉ मृदुला किशोर, डॉ दर्शन सिंह और डॉ विवेक कुमार के खिलाफ मुकदमा कायम किया है, मामला सितंबर 2022 का है तौफीक की पत्नी सुमेला का इलाज किशोर अस्पताल की डॉक्टर मृदुला किशोर की देखरेख में चल रहा था लेकिन जब प्रसव पीड़ा होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहाँ डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई, और इस लापरवाही में नवजात बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद किच्छा मालपुरा निवासी कफील अहमद ने सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश पर तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपों को निराधार बताया है।