मेरा प्रदेश

कालाढूंगी सीट से अब सुरेश तिवारी ने ठोकी ताल , क्या बिगड़ेंगे कैबिनेट मंत्री के समीकरण ?

उतराखण्ड में चुनाव नजदीक आते ही ,लंबे समय से पार्टी और विधानसभा में सामाजिक कार्यों सहित अनेक राजनीतिक गतिविधियों में जुड़े बीजेपी कार्यकर्ता खुलकर अपनी दावेदारी करने लगे हैं , नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा से अब भाजपा के नेता और मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है ,मीडिया से मुखातिब होते हुए तिवारी ने अपने राजनीतिक जीवन में पार्टी के साथ किए गए कार्यों को सामने रखते हुए कालाढूंगी विधानसभा से उन्हें मौका दिए जाने की बात की , सुरेश तिवारी ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें अवसर देती है तो वह जन भावनाओं पर खरे उतरेंगे , सुरेश तिवारी ने कहा कि सन 1989 से वह लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं इसलिए वरिष्ठता के आधार पर उनकी दावेदारी सबसे मजबूत है और वह आगामी चुनाव के लिए तैयारी भी कर रहे हैं ,कालाढूंगी विधानसभा में सुरेश तिवारी की दावेदारी के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत की राह कठिन होती जा रही है ,पार्टी से कई लोगों ने कालाढूंगी विधानसभा के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है जिससे खुद मंत्री बंशीधर भगत को मीडिया के सामने आकर यह बताना पड़ा कि वह कालाढूंगी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे ,सूत्रों की माने तो इससे पूर्व ये भी चर्चाएं थी कि कालाढूंगी विधानसभा सीट से बंशीधर भगत के पुत्र विकास भगत चुनाव लड़ सकते हैं ,लेकिन दावेदारों की बढ़ती फ़ौज को देखते हुए बंशीधर भगत अब बैकफुट पर नजर का रहे हैं ,दावेदारों की लंबी फ़ौज के बीच अब यह देखना रोचक होगा कि बीजेपी कालाढूंगी सीट से किसे अपना उम्मीदवार बनाती है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top