देहरादून में चल रहे हैं विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला , विपक्ष के दो विधायक सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए ,जबकि उत्तराखंड निवासियों को ओबीसी का दर्जा देने की मांग और हरिद्वार कुंभ में कोविड-19 फर्जीवाड़े में चर्चा करने को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ ,धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी अपने क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर धरने पर बैठे तो केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने चार धाम यात्रा को शुरू करने को लेकर विधानसभा के बाहर धरना दिया उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा मुद्दा कोर्ट में चल रहा है लेकिन सरकार उसमें ठीक से पैरवी नहीं कर रही है , विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कई बार ब्यवधान हुआ और बार-बार हंगामा होता रहा , कल सदन में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी ।

