हल्द्वानी
हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कुछ अलग ही अंदाज में महिलाओं व बालिकाओं को सम्बोधित किया, उन्होंने कहा कि बालिकाओं का तो हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान मिलना चाहिए, इसके बाद उन्होंने कहा कि
जब विद्या मांगने की बारी आती है तो “सरस्वती को पटाओ,”
जब शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ”, और
जब “धन मांगना हो तो लक्ष्मी को पटाओ”फिर क्या था कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद महिलाएं और बालिकाएं पूर्व कैबिनेट मंत्री के मुंह से ऐसे बचन सुनकर हक्का-बक्का रह गई, तो कुछ महिलाएं ठहाके मारकर हंसने लगी, बंशीधर भगत यही नही रुके
अब भगवान शिव तथा बिष्णु भगवान के बारे में बताने लगे और बोले एक भगवान शिव है जो हिमालय में ठंड में पड़े हुए हैं, ऊपर से उनके सिर पर सांप बैठा हुआ है और उसमे गंगा जी बह रही है। भगवान विष्णु समुद्र में छुपे हुए हैं, दोनों बेचारों (शिव जी और विष्णु जी) की आपस में बात भी नहीं हो पाती है, महिला सशक्तिकरण तो भगवान के समय से चला आ रहा है, और अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण हो रहा है।
बंशीधर भगत पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं ,जिससे उनकी और उनकी पार्टी बीजेपी की खूब किरकिरी हुई है। बंशीधर भगत एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, कुछ दिन पूर्व वो रामलीला मंच पर श्री राम के पिता दशरथ की भूमिका निभा रहे थे लेकिन इस बयान के बाद उनकी भूमिका फिर से बदल गयी है ।
