सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं , बीते वर्ष की तरह इस बार भी दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे ,और प्रवेश परीक्षा एनटीए कराएगी , इसके लिए इच्छुक छात्र छात्राएं aissee.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , गौरतलब है कि सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले दिए जाते हैं ,कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2022 तक 10 से 12 वर्ष तथा कक्षा 9 के लिए 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए , ऑनलाइन एप्लीकेशन 26 अक्टूबर तक भरी जा सकती है , प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी , सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भवाली में स्थित है जिसे 1966 में स्थापित किया गया था सैनिक स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय सेना का हिस्सा बनाने का होता है इसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल सबसे आगे है पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा सैन्य अधिकारी इसी स्कूल से हुए हैं ।
