पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार में एक बारात को उस समय बैरंग वापस लौटना पड़ा जब दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया वजह थी शराब , आखिर शराब चीज है ही ऐसी जब ये अंदर जाती है तो फिर इंसान किसी को कुछ समझता नही ,यही बात दूल्हे को पड़ गयी भारी अब समाज में मुंह दिखाना मुश्किल हो रहा है ।
मामला उत्तराखण्ड के कोटद्वार इलाके का है, जहां नशे में धुत दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद बारात को बैरंग वापस लौटना पड़ा ,दरअसल कोटद्वार के झंडीचौड़ क्षेत्र में मंगलवार को एक बारात एकेश्वर ब्लाक के नौगांवखाल क्षेत्र से आई थी। बारात जब दुल्हन के घर पहुंची, तो दूल्हा शराब के नशे में धुत था , बारात के स्वागत के दौरान भी वह इधर उधर लहरा रहा था कुछ लोग उसे पकड़े हुए थे ,इसके बाद भी दुल्हन पक्ष ने बारातियों की पूरे मान मनोबल से आवभगत की , द्वार पूजन भी निपट गया अब बारी थी जयमाल की लेकिन दूल्हे राजा तो अलग ही दुनियां में मस्त थे , उधर दुल्हन को जयमाला के साथ उसकी सहेलियां स्टेज के पास ले आयी जहां जयमाला होनी थी जैसे ही दुल्हन की नजर नशे में लडख़ड़ाते दूल्हे पर पड़ी उसने शादी करने से इनकार कर दिया , इसके बाद दोनों पक्षों के लोग जयमाला स्टेज के पास इकठ्ठा हो गए और दुल्हन को मनाने का प्रयास करने लगे लेकिन वो अपने निर्णय पर अड़ी रही ,अनन्तः दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद बारात बगैर दुल्हन के वापस लौट गई ।
