नई दिल्ली

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्य शिक्षा बोर्डों को दिशा निर्देश जारी किए हैं , अब हर राज्य में स्कूलों को सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक खोलने को कहा गया है ,सभी आउटडोर गतिविधियों को ना कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है यदि यह गतिविधियां कराना बहुत ही जरूरी हो तो इन्हें सुबह के समय कराया जाए विद्यार्थियों को धूप में ना खड़ा करने और प्रार्थना सभा बंद सभागार या कक्ष में कराए जाने के लिए भी कहा गया है ,स्कूल बसों को छाया में खड़े करने तथा क्षमता से अधिक बच्चों को न बिठाए जाने , स्कूल बसों के अंदर पेयजल की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने को कहा गया है ।
