कुमाऊँ

जिलाधिकारी की शानदार पहल बाल सुधार गृह में बच्चों को दी जा रही है स्वरोजगार की ट्रेनिंग

हल्द्वानी

 

जिलाधिकारी की पहल से बाल किशोर सुधार गृह के बाल किशोरों को भी रोजगार से जोड़ा।
बाल किशोरों को भी स्वरोजगार से जोड़कर एक कदम और आगे बढ़ा नैनीताल जनपद।
राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में निरुध बाल किशोरों द्वारा विगत एक सप्ताह से राखियाँ बनाई जा रही हैं । इसके लिए किशोरों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें उचित मार्ग दर्शन प्रदान करना है । बाल किशोरों के मनोबल बढ़ाने व प्रोत्साहन हेतु इच्छुक व्यक्ति कालाढूंगी रोड़ स्थित ज़िला प्रोबेशन कार्यालय से राखियाँ ख़रीद सकते हैं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बाल किशोर गृह के किशोरों के जीवन मे सुधार लाना है । इसके लिए किशोरों को रचनात्मक क्रियाकलापों से जोड़ना जरूरी है जिससे वह अपने आगामी जीवन मे सकारात्मक क्रियाविधियों में जुड़े रहे। कहा कि जाने-अनजाने में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले किशोरों को सुधार गृह में ही रोजगार के लिए तैयार करने की व्यवस्था की गई है। यहां पढ़ाई-लिखाई के साथ अब उनमें रोजगार परक कौशल का भी विकास किया जा रहा है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top