गढ़वाल

एसटीएफ ने किया हाईप्रोफाइल जुए का पर्दाफाश , 25 लोग गिरफ्तार

देहरादून

 

देहरादून के सहसपुर में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक रिसोर्ट से 25 लोगों को अवैध कसीनो कॉइन से जुआ खेलते गिरफ्तार किया है , संजीवनी नाम के रिसोर्ट में जुआ खेलने की सूचना पुलिस और एसटीएफ टीम को मिली थी , जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर रिसोर्ट में छापेमारी की , जहां पर बड़ी-बड़ी टेबलों पर कसीनो कॉइन के जरिये 25 हाई प्रोफाइल लोग जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए हैं , जिनके पास से 60 गड्डी ताश के पत्ते, 2300 कसीनो कोइन और 1,22,000 रुपये नकद मील हैं , कसीनो कोइन की कीमत 2,30,000 ₹ बताई जा रही है ।
इन सबके खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । इस हाई प्रोफाइल खेल के दो मास्टर माइंड भी एसटीएफ ने दबोचे हैं ,इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top