मेरा प्रदेश

पोस्टमास्टर डकार गया खातेदारों की रकम !

रुड़की में एक डाकघर में लोगों की जमापूंजी हड़पने का मामला सामने आया है , दरअसल रूड़की के ढंढेरा गाँव स्थित डाकखाने में गाँव के सैकड़ों लोगों के खाते हैं। खाताधारकों को काफी दिनों से डाकघर बन्द होने की सूचना मिल रही थी , शक होने पर जब खाताधारकों ने मुख्य शाखा जाकर एंट्री कराई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। खातों में पैसे जमा ही नही हुए थे, खाताधारकों ने हंगामा काटा और पोस्टमास्टर पर लाखों रुपये का गबन का आरोप लगाया , ग्रामीणों के मुताबिक़ पिछले काफी दिनों से उक्त डाकघर बंद पड़ा था जब ग्रामीणों को शक हुआ तो वह इकठ्ठा होकर रूड़की डाकघर की मुख्य शाखा पहुँचे और अपनी पासबुक में एंट्री कराई तो उनको इस घोटाले का पता चला , ग्रामीणों ने जो पैसा डाकघर की शाखा में जमा कराए थे वो मुख्य शाखा में जमा ही नही हुए। शाखा का पोस्टमास्टर भी लगभग 1 माह से भूमिगत है , घोटाले के शिकार ग्रामीणों ने डाकघर के बाहर हंगामा किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की गई , घोटालेबाज पोस्टमास्टर की तलाश की जा रही है बिभाग भी घोटालेबाज पोस्टमास्टर की तलाश कर रहा है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top