हल्द्वानी

नगर आयुक्त हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने हेतु नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न पार्को का निरीक्षण किया गया । भोटिया पड़ाव टैक्सी स्टैंड के पास वेस्ट टू वंडर पार्क हेतु दो पार्क चयनित किये गये हैं, जिनमें कूड़े के माध्यम से प्लास्टिक की बोतले, चिप्स के पैकेट आदि, पुराने टाईल्स ईट आदि के माध्यम से बताए गये दोनो पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा ।
तदोपरांत नगर आयुक्त द्वारा मंडी समिति हल्द्वानी के व्यवसयिक परिसर का भी भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान अधिकतर क्षेत्रों में गंदगी पाई गयी तथा विभिन्न स्थानों में लोगों द्वारा गंदगी फैलाई गई थी। जिस हेतु सचिव मंडी समिति को अवगत कराया गया।
भ्रमण के दौरान आत्मनिर्भर वार्ड हेतु वार्ड न0 57 का चयन किया गया, आत्मनिर्भर वार्ड में कूड़े का निस्तारण वार्ड मे ही किया जाना होता है जिसमें गीले कूडे की कम्पोस्टिंग तथा सूखे कूड़े को अलग किया जाता है जिस हेतु वार्ड 57 में स्थित मंडी परिसर में ही गीला कूडा तथा सूखे कूड़े को अलग करने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया, पाया गया की पूर्व में मंडी समिति द्वारा गीले कूड़े का निस्तारण किया जा रहा था, उसी स्थान पर नगर निगम द्वारा एम0आर0एफ की स्थापना की जायेगी तथा कम्पोस्ट पिट के माध्यम से उक्त स्थान पर जैविक खाद भी बनाई जाऐगी उपरोक्त के कम में नगर आयुक्त द्वारा वरिष्ठ नगर स्वास्थ अधीकारी हल्द्वानी को निर्देशित किया गया कि उक्त से संबन्धित कार्य योजना एक सप्ताह के भीतर बनाते हुए आत्मनिर्भर वार्ड को नियमानुसार बनाना सुनिश्चित करेंगे ।
भ्रमण के दौरान सहायक नगर आयुक्त सी0के भटट, सहायक लेखा अधिकारी गणेश भटट, सहायक अभियंता नवल नोटियाल, सामाजिक विकास अधिकारी, सुरेश अधिकारी, एस०आई चतर सिंह, आई0बी0पन्त, के०बी०उपाध्याय आदि भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे ।
