हल्द्वानी न्यूज
हल्द्वानी में मित्र पुलिस का अजब कारनामा सामने आया है, यहां लोगों की सुरक्षा छोड़ चौकी के अंदर जुआ खेलते हुए पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है, ड्यूटी छोड़कर यह लोग चौकी के अंदर ही ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे, एसपी सिटी ने औचक निरीक्षण के दौरान पूरी चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया, मामले की जांच सही पाई जाने पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने चौकी इंचार्ज समेत चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया, मामला लामचौड रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का है जहां पर एसपी सिटी रात को निरीक्षण पर निकले थे इस दौरान पूरे क्षेत्र में कोई पुलिस कर्मी सड़क पर ड्यूटी करता हुआ नहीं नजर आया, जिसके बाद एसपी सिटी सीधे लामाचोड चौकी पहुंच गए जहां पर चौकी इंचार्ज हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते हुए रँगे हाथो पकड़े गए, अचानक छापेमारी देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए, घटना की जानकारी एसएसपी नैनीताल को दी गई इसके बाद एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।