देहरादून

चंपावत उप चुनाव समाप्त होते ही सरकार ने राज्य कर्मचारीयों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है। महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया गया है,जिससे राज्य सरकार का 450 करोड़ का खर्च बढ़ जाएगा। वित्त सचिव के अनुसार आचार संहिता के चलते जिओ जारी नहीं किया जा सका था लेकिन जैसे ही उप चुनाव समाप्त हुआ वैसे ही सरकार ने इसका जीओ जारी कर दिया। 3% महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 से 6 हजार रूपये तक का लाभ मिलेगा, यह लाभ 1 जनवरी 2022 से लागू माना जाएगा और इसका भुगतान जनवरी से अप्रैल माह तक का एक मुश्त किया जाएगा , राज्य के चार लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा ।
