हल्द्वानी

गुरुकुल इंटरनेशनल की छात्रा को ऑटो में मिला मोबाइल और पर्स जिसे लौटाने को छात्रा हल्द्वानी कोतवाली पहुँची, हर तरफ छात्रा की हो रही है तारीफ ।
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा कर्णिका कठायत अपने परिजनों के साथ ऑटो में यात्रा कर रही थी उसे ऑटो की सीट पर एक मोबाइल फोन एवं ₹1500 मिले जिसे उनके द्वारा अपने परिजनों के साथ थाने पहुँचकर पुलिस के सुपुर्द किया , पुलिस द्वारा मोबाइल स्वामी को तलाश कर उन्हें मोबाइल व मिली हुई धनराशि सकुशल वापस लौटाई कनिका की इमानदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है ।
