उत्तराखंड के 3 विभूतियों को आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे , जिनमें डॉ योगी ऐरन व कल्याण सिंह रावत को पद्मश्री जबकि डॉ अनिल प्रकाश जोशी को पद्मभूषण से सम्मानित किया जाएगा ।
डॉ योगी एरन ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में समाज के लिए बहुत काम किया है वह वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन है और पर्यावरण के प्रति भी उनका प्रेम जगजाहिर है ,उन्होंने कई जटिल प्लास्टिक सर्जरी की हैं और जरूरतमंद और गरीब लोगों के उपचार के लिए निशुल्क सेवा देते आ रहे हैं ।

जबकि कल्याण सिंह रावत मैती आंदोलन के जनक माने जाते हैं उन्हें भी पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा , पर्यावरण संरक्षण और मैती आंदोलन के जरिए 18 से अधिक राज्यों और कई देशों में उन्होंने उत्कृष्ट योगदान दिया है ।
पर्यावरणविद डॉ अनिल प्रकाश जोशी जो कि पर्यावरण के क्षेत्र में उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में अपना योगदान दे चुके हैं उन्हें पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
