Dehradun news

उत्तराखंड में एकबार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी है जबकि बुधवार को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिन राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं लिहाजा आपदा प्रबंधन तंत्र और सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
