ऊधमसिंह नगर

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के दक्षिण जसपुर रेंज में खैर के पेड़ काटे जाने की जांच के बाद दो वन दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया है , जबकि रेंजर को डीएफओ कार्यालय में अटैच किया गया है । मामला बीते अप्रैल माह का है जब दक्षिण जसपुर रेंज में 40 से अधिक खैर के पेड़ तस्करों द्वारा काट दिए गए थे और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी थी , जैसे ही मामला उच्च अधिकारियों पहुंचा तो मामले की जांच कराई गई और इसके बाद कार्यवाही करते हुए वन संरक्षक दीपचंद आर्य ने वन दरोगा नंदकिशोर और पुष्पेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया , जबकि रेंजर अभिलाष सक्सेना को डीएफओ कार्यालय में अटैच किया गया है ।
