देहरादून

उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन से संबंधित योजनाओं और निवेशकों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक कमेटी बनाने की घोषणा की है। पर्यटन की अपार संभावनाओं के बीच उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र में 1000 करोड़ के निवेश होने की संभावना है, जिससे पर्यटन कारोबार बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया किया जा सकेगा, पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने के बाद यह संभावनाएं व्यक्त की गई हैं। उत्तराखंड में इस साल भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं जिससे पर्यटन कारोबारी काफी खुश नजर आए हैं और पिछले 2 सालों में कोरोना की मार से उभरते हुए अच्छा पर्यटन कारोबार हुआ है। अभी तक प्रदेश में लगभग साढे 7000 पंजीकृत होटल, 200 से अधिक पर्यटक आवास गृह और लगभग 400 गेस्ट हाउस पंजीकृत हैं,बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले 5 सालों में पर्यटन क्षेत्र में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने का है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निवेश के लिए सुरक्षित गारंटी वाला प्रदेश है और यहां पर्यटन कारोबार को बढ़ाने के लिए सड़क कनेक्टिविटी के साथ साथ रेल और हवाई कनेक्टिविटी को भी तेजी से विस्तृत किया जा रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन कारोबारियों को होने वाली हर समस्या का हल सरकार करेगी और पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड अग्रणी राज्य बनेगा।
