उत्तराखंड/देहरादून
ऑस्ट्रेलिया में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत अमीषा बसेड़ा को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड 2023 चुना गया है । मूल रूप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट निवासी अमीषा को 5 राउंड के बाद यह खिताब मिला है, प्रतियोगिता में 30 प्रदेशों ने प्रतिभाग किया था , प्रत्येक प्रदेश से एक एक युवती को यह खिताब मिला है, उत्तराखंड से अंतिम राउंड में 8 प्रतिभागी थे जिनमें से अमीषा ने बाजी मारी। अमीषा के पिता डॉ हरीश चंद्र बसेड़ा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ फिजीशियन है, जबकि उनकी मां डॉक्टर तरुणा बसेड़ा जॉली ग्रांट में कार्यरत हैं, इस प्रतियोगिता का फिनाले मणिपुर में होगा जिसमें 30 प्रदेशों की युवतियां प्रतिभाग करेंगी, जिसके बाद फेमिना मिस इंडिया का चुनाव किया जाएगा, प्रतियोगिता 15 अप्रैल को मणिपुर में आयोजित होगी।