देहरादून

नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल रैली करेंगे , प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली को सुनने के लिए नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट की 14 विधानसभाओं में 56 स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर व्यवस्था की गई है , वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए शहरी क्षेत्रों में संयोजक और सह संयोजकों की तैनाती भी की गई है , प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली दिन में 12:30 से शुरू होगी , हल्द्वानी विधानसभा में 4 स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली को सुनने की व्यवस्था की गई है , रुद्राक्ष बैंकट हॉल नवाबी रोड ,कृष्णा मैरिज हॉल बरेली रोड , अंबेडकर पार्क दमुआढुंगा ,और शीश महल रामलीला मैदान में स्थान चयनित किए गए हैं ।
