उत्तराखंड/ देहरादून

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 12 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मुख्य रुप से कुमाऊँ रीजन में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिसके तहत प्रदेश भर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वही अगले दो दिन प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
