ऋषिकेश में कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर लगाकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कॉंग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि ये तीन दिवसीय चिंतन शिविर नहीं बल्कि महाविनाश शिविर है पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस में इतने ज्यादा नेता हो रहे हो गए हैं कि अगले महाविनाश की तरफ बढ़ रहा है सबसे बड़ी बात कांग्रेस नेतृत्व विहीन पार्टी है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा 2022 में फिर सरकार बनाने जा रही है ।
