नैनीताल

ओखलकांडा क्षेत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किताबें बांटे जाने पर हुई लापरवाही पर एक स्कूल के प्रधानाचार्य और संकुल प्रभारी को निलंबित कर दिया है , जबकि एक शिक्षिका के अनुपस्थित मिलने पर उसका वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं । मामला औखलकांडा ब्लॉक का है जहां सीईओ नैनीताल ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था ,जहां स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों का वितरण ठीक से नहीं हो पाया है ,इससे पहले 9 जून को आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में सभी खंडशिक्षा अधिकारियों और संकुल प्रभारियों को पाठ्य पुस्तकों के वितरण को पूरी जिम्मेदारी से किए जाने की बात कही गई थी , लेकिन लापरवाह शिक्षक और प्रिंसिपल अपने अधिकारियों की बातों को नजरअंदाज करते रहे और लापरवाह बने रहे , जिसके चलते अब प्रिंसिपल और संकुल प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है , और एक शिक्षिका का वेतन भी रोक दिया गया है । छात्रों के प्रति टीचरों की इस लापरवाही के बाद शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने आनन-फानन में 27 जून को खण्ड शिक्षा अधिकारियों , उप शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्रभारियों को सीईओ ऑफिस में तलब किया गया है ।
