नई दिल्ली

हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना जांच में हुई गड़बड़ी को लेकर एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है , एसआईटी ने कोविड जांच में लगाई गयी एजेंसी मैक्स कॉर्पोरेट सोसाइटी के पार्टनर शरद पन्त और मल्लिका पंत को गिरफ्तार किया है ,इससे पहले एसआईटी डेल्फीस लैब के संचालक आशीष वशिष्ठ को आईसीएमआर के पोर्टल पर कोविड के फर्जी आंकड़े डालने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है , मल्लिका पंत और शरत पन्त को इस पूरे घोटाले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है , एसआईटी ने दिल्ली में इनके आवास पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है ,धीरे-धीरे अब कुंभ में फर्जी कोरोना जांच घोटाले पर एसआईटी का शिकंजा कसता जा रहा है ।
