देहरादून

आज से प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा अब उपभोक्ता इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वालों से ₹100 से 5लाख तक का जुर्माना वसूला जाएगा,लेकिन इसका पालन करवाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है , बड़े शहरों के लिए यह बहुत मुश्किल भरा काम होगा क्योंकि बड़े शहरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में किया जाता है, इसके लिए नगर निगम जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की तैयारी भी कर रहा है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इसके इस्तेमाल और उत्पादन को कैसे रोका जाए, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाना एक बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकता है,प्रतिबंधित प्लास्टिक सामानों में कैरी बैग प्लास्टिक के बैनर पोस्टर थर्माकोल का सामान,कप,प्लेट,ग्लास,कांटे, आइसक्रीम स्टिक और समेत कई सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पाद शामिल है।
