डॉक्टरों की भारी कमी को देखते हुए निजी विशेषज्ञ डॉक्टरों से अनुबंध की तैयारी में सरकार

देहरादून
उत्तराखंड में डॉक्टरों की भारी कमी को देखते हुए अब सरकार निजी विशेषज्ञ डॉक्टरों से अनुबंध पर काम करवाने की योजना बना रही है इसमें कई निजी अस्पतालों के डॉक्टरों से संपर्क किया गया है कि वह सरकारी अस्पतालों में आकर अपनी सेवाएं दे । इन डॉक्टरों को दुर्गम स्थानों पर तैनाती दी जाएगी और उसके बाद उनके स्थानों पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को भेजा जाएगा , यदि निजी प्राइवेट विशेषज्ञ डॉक्टर सरकार के साथ इस पर अनुबंध करते हैं तो उनको मानदेय भी सरकार देगी । उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी किल्लत है जिसकी वजह से आए दिन मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एक आंकड़े के मुताबिक उत्तराखंड में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लगभग 600 पद खाली पड़े हैं ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें