Haldwani news

14 जुलाई को हल्द्वानी के बहूचर्चित, कारोबारी अंकित चौहान हत्याकांड मामले में नैनीताल पुलिस ने मास्टरमाइंड माही उर्फ़ डॉली और प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपियों को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है, IG कुमाऊं और SSP नैनीताल ने मामले का खुलासा किया, इस पूरे मामले में आरोपियों क़ी गिरफ्तारी के लिये पुलिस क़ी 6टीमें लगायी गयी, आरोपी पीलीभीत, दिल्ली क़ी अलग अलग लोकेशन में पुलिस को चकमा दे रहे थे, पुलिस टीमों के ताबड़तोड़ दबिश व कार्याही से दबाब में आये हत्या काण्ड के मुख्य अभियुक्ता को उसके प्रेमी सहित वकील से सम्पर्क करने की कोशिश के दौरान पुलिस टीम को मिली लीड अभियुक्ता माही उर्फ डॉली व दीपू काण्डपाल को पुलिस ने ए0एन0 झां इण्टर कॉलेज के समीप रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया तथा प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया।
माही उर्फ डॉली जो प्रेमपुर लोस्ज्ञानी अपने परिवार के साथ रहती थी वर्ष 2008 में बचपन के प्रेमी द्वारा धोखे दिये जाने से आहत होकर घर छोड़कर अलग रहने लगी इस दौरान उसके हल्द्वानी के पूर्व में गलत धन्धा करने वाली महिलाओं के सम्पर्क में आ गयी जिनके साथ उसने काम करना शुरू कर दिया इस दौरान 2016 में दीप काण्डपाल निवासी मोटाहल्दू से उसकी मुलाकात हुई तब से दीप काण्डपाल उसका दोस्त बन गया और उसके घरेलू आदि कामों में मदद करने लगा इस दौराने माही और दीप काण्डपाल के शारीरिक संबंध भी बन गये तथा वर्ष 2017 में माही द्वारा अर्जुनपुर में प्लॉट खरीदकर अपना मकान बनाया गया। वर्ष 2020 में हल्द्वानी के किसी जानने वाले की मदद से उसकी मुलाकात गाड़ी खरीदने को लेकर अंकित से हुई, इस बीच अंकित व माही की दोस्ती हो गयी अंकित माही के घर आने जाने लगा और वह हर शनिवार माही के घर में ही रहता था और ये दोनो आपस में पार्टी करते थे और दोनो साथ में शराब भी पीते थे।अंकित से दोस्ती होने के उपरान्त कुछ समय बाद अंकित माही को लेकर ज्यादा पजेसिव होने लगा और वह छोटी छोटी बात पर माही को टोकने लगा और माही के अन्य लोगो से बात करने व बाहर जाने पर रोक-टोक लगाने लगा जिस कारण माही के आय के स्रोत बन्द होने लगे, इस बात को लेकर अंकित आये दिन माही के साथ शराब पीकर गाली-गलौच और मार पीट करने लगा, अंकित के व्यवहार को लेकर दीप काण्डपाल भी आपत्ति करने लगा था क्योंकि दीप काण्डपाल ज्यादातर माही के घर में ही रहता था और उसके संबंध माही से संबंध नहीं बन पा रहे थे जिस कारण उसने भी अंकित को रास्ते से हटाने के लिए माही से कहा।
मृतक अंकित के परिजन नैनीताल पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखे, मीडिया से बातचीत के दौरान अंकित के परिजनों ने कहा कि अंकित और माही के संबंधों के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी, अंकित माही से कब मिला और उनके बीच में क्या चल रहा था इस बात का उसके परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी।
