कुमाऊँ

एसटीएफ दरोगा की दबँगई, घर में घुसकर मारपीट व चरस तस्करी में फंसाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Haldwani news 

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में एसटीएफ दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रगति विहार पुरानी आईटीआई बरेली रोड निवासी रोहित पांडे ने पुलिस को तहरीर दी है कि 13 अगस्त को जब वह अपनी कर से लौट रहा था तो दरोगा नवीन की बाइक सड़क पर खड़ी थी जिससे कार निकालने में दिक्कत हो रही थी, दरोगा से मोटरसाइकिल शिफ्ट करने के लिए कहा गया तो एसटीएफ दरोगा ने रोहित पांडे के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी, और बाद में उसके घर में घुसकर उसे चरस तस्करी के झूठे मुकदमे में फंसाने का रौब जमाया, तहरीर में यह भी बताया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा कैलाश पांडे नशे का कारोबार करते हैं, मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है, आरोप है कि एसटीएफ दरोगा और उसके साले अरुण पांडे ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसके घर में घुसकर उसे धमकियां दी सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, कुछ दिन पहले अरुण पांडे ने कुल्हाड़ी से भी उसके ऊपर हमला करने की कोशिश की थी और बाद में उसके गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया था, मामले की शिकायत एसएसपी नैनीताल से की गई तब जाकर एसटीएफ दरोगा और उसके साल के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top