ऊधमसिंह नगर
शांतिपुरी क्षेत्र में देर रात को घरों के नजदीक दो तेंदुए देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला भी कर दिया गनीमत रही कि किसी तरह ग्रामीण की जान बच गयी । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी , वन बिभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुए को भगाने के प्रयास किया , वन विभाग के सुरक्षाकर्मियों ने करीब 5 राउंड फायरिंग भी की , सूचना रेंजर अनिल जोशी को दी गयी जिसके बाद तत्काल मौके पर डिप्टी रेंजर मनोज जोशी के नेतृत्व में वन महकमे की टीम पहुंच गई। वन कर्मियों और ग्रामीणों ने साथ मिलकर तेंदुए को भगाने का प्रयास किया , लेकिन दोनों तेंदुए गन्ने के खेतों में जाकर छुप गए । इसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।

