बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या ,चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

रूड़की
रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर गांव में 20 फरवरी को दो भाइयों में मामूली कहासुनी के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि 20 फरवरी को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मानकपुर आदमपुर निवासी सुशील कुमार पुत्र मांगेराम ने सूचना देकर बताया था कि उसके बड़े भाई राजेश कुमार ने दूसरे भाई सुधीर कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी है। शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। आज फरार चल रहे आरोपी को मानकपुर आदमपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका छोटा भाई सुधीर उसे बिना बताये उसके बेटे को अपने दोस्त के वहां पार्टी में ले गया था इस बात को लेकर जब उसने छोटे भाई को डांटा तो वह हाथापाई करने लगा। आरोपी ने बताया कि इस बात पर उसे गुस्सा आ गया और इस कारण उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।