हल्द्वानी न्यूज
एक न्यूज़ पोर्टल पर छवि खराब करने को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी ने यह शिकायत पुलिस को सौंपी है, जिसमें बीईओ हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया है कि एक शिक्षक ने उन पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जो की पूरी तरह से निराधार हैं, मिश्रा ने आरोप लगाया है कि एक न्यूज़ पोर्टल ने उनके खिलाफ यह खबर उनकी फोटो के साथ प्रकाशित की, जिससे उनकी सामाजिक और विभागीय प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, शिकायत के बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, बताया गया है की न्यूज पोर्टल देहरादून से संचालित होता है।