मेरा प्रदेश

हल्द्वानी में प्राइड विजनोटेल की हुई शुरुआत, यहां आने वाले लोगों को मिलेंगी शानदार सुबिधायें

उत्तराखंड/ हल्द्वानी

 

हल्द्वानी शहर के नैनीताल रोड में प्राइड बिज़नोटेल की शुरुआत की गई। बिज़नोटल का मतलब है बिज़नेस क्लास होटल जो अपने ग्राहकों को बिज़नेस क्लास सर्विस देने में विश्वास रखता है। यह उत्तराखंड में प्राइड ग्रुप का दूसरा होटल है और 2030 तक प्राइड ग्रुप ने उत्तराखंड में लगभग 100 और होटल खोलने का लक्ष्य रखा है। प्राइड बिज़नोटेल अपने होटलों के ज़रिए पहाड़ी संस्कृति और कुमाऊनी व्यंजनों को बढ़ावा देगा, तरह–तरह के कुमाऊनी व्यंजन मैन्यू में जोड़े जाएंगे साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी दिए जाएंगे। प्राइड ग्रुप के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नार्थ इंडिया मोहम्मद शोहेब ने प्राइड ग्रुप तथा ग्रुप द्वारा संचालित होटलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और भविष्य में प्राइड ग्रुप की उत्तराखंड प्रदेश के लिए तैयार की जा रही कार्य योजनाओं की जानकारी सांझा की।

हल्द्वानी में प्राइड ग्रुप के साथ होटल चेन की शुरुआत करने वाले प्रसिद्ध होटल ब्यवसाई जसविंदर सिंह, हैपी भाई ने इस अवसर पर कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके माता पिता व परिवार का भरपूर सहयोग उन्हें मिला है, भविष्य में वो अपनी पूरी टीम के सहयोग से हल्द्वानी शहर में एक फाइव स्टार खोलने की इच्छा रखते हैं जिससे कुमाऊं क्षेत्र में आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top