हरिद्वार
अग्नीपथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है , विपक्ष भी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है , लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव ने अग्नीपथ योजना का स्वागत किया है , उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगर बिरोध ही करना है तो अहिंसक तरीके से करें क्योंकि देश की सम्पत्ति को फूंककर देश की सेवा नहीं की जा सकती ।
अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे देश के युवाओं और विपक्ष को बाबा रामदेव ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अग्निपथ पर नहीं योग पथ पर चले क्योंकि जो योग पथ पर चलता है वह विरोध भी करता है तो अहिंसक विरोध करता है बाबा रामदेव ने कहा कि अग्नीपथ योजना में जो भी सुधार करना है सरकार उसे करेगी । आगजनी और ट्रेन फूकने से देश का नुकसान होता है राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान करना अपराध है । देश की सेवा देश फूंक नहीं की जा सकती देश के युवाओं को अपना हौसला बना कर रखना चाहिए ।