क्राइम

सलमान खुर्शीद के घर आगजनी करने वाले 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Spread the love

नैनीताल

कॉंग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के भवाली, नैनीताल स्थित आवास में कुछ अराजक तत्वों द्वारा आगजनी एवं फायरिंग कर फरार हो गए थे। उक्त सनसनीखेज घटना के संबंध में कोतवाली भवाली जनपद नैनीताल में मुकदमा FIR NO 73/2021, धारा 147,148,452,436,504  के अंतर्गत तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अराजक तत्वो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल /  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देशन एवं भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण एवं कुशल नेतृत्व में नामजद अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त गणों की तलाश व गिरफ्तार हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया।

इसी क्रम में दिनांक 17 नवंबर 2021 को वांछित अभियुक्त गणों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण एवम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के नेतृत्व में संचालित पुलिस टीम प्रथम जब रामगढ़ रोड स्विस बैंक के आगे वाले बैंड पर पहुंचे तो मुखबिर की सूचना ज्ञात हुआ कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भवाली स्थित कोठी (आवास) पर जिन लोगों ने आगजनी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था उनमें से चार लोग अपने बचाव के लिए हल्द्वानी की ओर भागने की फिराक में खड़े हैं।

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली की टीम प्रथम व थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर की टीम द्वितीय के द्वारा स्विस बैंक विलेज से आगे वाले बैंड से आगे खड़े चारों व्यक्तियों को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए चारों व्यक्तियों में से एक के कब्जे से अवैध पिस्टल (32 बोर) मय मैगजीन बरामद हुई । पकड़े गए चार व्यक्तियो में एक नथुवाखान भवाली तथा तीन सूपी मुक्तेश्वर क्षेत्र के है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद जी के घर पर उनका पुतला दहन करने गए थे हमने सिर्फ वहां पर पुतला फूंका और नारेबाजी की थी। जहां सलमान खुर्शीद जी के आवास के केयर टेकर से हमारे द्वारा गाली-गलौज व अभद्रता हो गई और विरोध के आवेश में आकर हमने सलमान खुर्शीद जी के मकान पर आगजनी व फायरिंग कर दी और फरार हो गए। जब हमे पता लगा कि हमारे विरुद्ध मुकदमा कायम हो गया है और हमारा वीडियो वायरल हो गया है तब हम लोग अपने बचाव में वकील के पास हल्द्वानी जा रहे थे जिस दौरान उन्हें पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। चारों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जिसके पास अवैध शस्त्र बरामद हुआ के विरुद्ध धारा 147, 148,452, 436, – 504 आई.पी.सी. सहित 25 शस्त्र अधिनियम व शेष तीन अभियुक्त को धारा 147, 148, 452, 436, 504 आई.पी.सी. से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top