हरिद्वार
हरिद्वार के बहादराबाद सिडकुल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या कर दी, सास की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने दामाद से शराब न पीने को कहा था, जिससे खफा होकर दामाद ने सास का गला दबाकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र कुमार शराब पीने का आदी था और आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था रोज की तरह वह शराब पीकर जब घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे शराब पीकर घर में न घुसने को कहा जिसके बाद वह घर से चला गया और अपने ससुराल पहुंच गया, जहां पर सास ने भी उसे शराब पीकर घर में न आने को कह दिया, सास की बात से सुरेंद्र ने गुस्से में आ गया और उसने अपनी सास को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, सास बसंती देवी की उम्र 42 साल थी और वह महादेव पुरम कॉलोनी में रहती थी पुलिस ने आरोपी दमाद को गिरफ्तार कर लिया है।