कुमाऊँ

(ब्रेकिंग न्यूज)- दिनदहाड़े महिला की हत्या से सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस

हरिद्वार

 

धर्मनगरी हरिद्वार में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी गई जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है पुलिस टीमें मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है महिला का परिवार गंगा स्नान के लिए गया हुआ था, तभी मौका पाकर बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी।

घटना ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान की है, जहां तीर्थ पुरोहित परिवार की बुजुर्ग महिला अर्चना शर्मा घर पर अकेली थी, मंगलवार को गंगा सप्तमी के चलते पूरा परिवार हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए गया हुआ था। तभी घर में घुसकर किसी ने बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हरकी पौड़ी से घर लौटे परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीमों ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घटना की जानकारी ली और जल्द ही हत्याकांड के खुलासे की बात कही है, पुलिस टीमें जाँच में जुटी हुई हैं और हर पहळू की छानबीन की जा रही है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top