Bageshwar न्यूज–
बागेश्वर जिले के नौकोड़ी गांव में भाईयों के बीच हुए आपसी विवाद में चचेरे भाई ने भाई की हत्या कर दी, घटना में मृतक के अन्य भाई और पत्नी भी घायल हैं, गांव में आयोजित एक पूजा के दौरान यह विवाद हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के नौकोड़ी क्षेत्र के बमनखेत गांव में एक सामूहिक पूजा का आयोजन था, इस पूजा में 29 परिवारों के लोग शामिल थे, इस दौरान दो चचेरे भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की चंचल सिंह और महेश सिंह ने अपने चचेरे भाईयों शंकर सिंह और खुशाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया।इस हमले में शंकर सिंह की मौत हो गई, जबकि खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल है, बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, रात में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ जारी है।