पिथौरागढ़
मुंसयारी में एक कार चालक को वन विभाग व पुलिस कर्मियों ने पीट-पीटकर मार डाला, जिसके बाद चारों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनमें से दो वन विभाग और दो पुलिसकर्मी है।
जानकारी के मुताबिक वाहन स्वामी धर्मेंद्र सिंह मुनस्यारी की बुकिंग मिलने पर जोसा से मुनस्यारी जा रहे थे, गाड़ी उनका चालक खीम सिंह चला रहा था रास्ते में हरकोट के पास वन विभाग और पुलिस विभाग के दो दो कर्मियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और चालक के साथ मारपीट करने लगे, गाड़ी मालिक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, धर्मेंद्र के मुताबिक चारों सरकारी कर्मचारी नशे में थे और उन्होंने उनके चालक खिम सिंह को बेरहमी से पीटा जब वह बेहोश हो गया तो आरोपी चालक को गाड़ी में डालकर पास के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहां खीम सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, घटना की सूचना धारचूला एसडीएम को दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गए, गाड़ी मालिक धर्मेंद्र की तहरीर के बाद मुंस्यारी थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार व मनोज भट्ट तथा वन विभाग के कर्मचारी बीट अधिकारी त्रिलोक सिंह राणा और फॉरेस्ट गार्ड रमेश सिंह राणा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, चारों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।