क्राइम

माँ ने अपने तीन बच्चों को दूध में जहर देकर मार डाला, दिल दहलाने वाली घटना

यूपी न्यूज

 

 

उत्तर प्रदेश के शामली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते अपने एक बेटे और दो बेटियों को दूध में जहर देकर मार डाला एक बेटी बच गयी क्योंकि उसने दूध पीने से मना कर दिया था, वारदात के समय महिला का पति घर में नहीं था। पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, महिला के पति की शिकायत के बाद उसे कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है, जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में मनमुटाव के चलते यह घटना हुई, कैराना थाना क्षेत्र के पंजीठ गांव के मो मुरसलीन की पत्नी सलमा ने अपने तीन बच्चों मो साद 8 साल, मिस्बाह 4 साल, और नताशा 2 साल को दूध में जहर देकर मार डाला, साद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों की मौत अस्पताल में हुई, महिला के मुताबिक उसका पति दिल्ली में फर्नीचर का काम करता है और डेढ़ महीने से घर नही आया  ,महिला ने फोन पर पति से बात की थी और बताया था कि मेरी तबियत खराब है लेकिन पति ने दवा के लिए पैसे न होने का हवाला दिया जिससे वह नाराज थी,आवेश में आकर उसने यह कदम उठाया, पुलिस ने उस बर्तन को भी अपने कब्जे में लिया है जिसमें जहरीला दूध बनाया गया था।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top