क्राइम

यहाँ मानव तस्करी का मामला आया सामने, पश्चिम बंगाल से एक महिला चला रही थी पूरा नेटवर्क

हल्द्वानी न्यूज

 

 

हल्द्वानी में मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है जहां पर मानव तस्करी गैंग के आरोपी को दबोचा गया है,आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की जिसके बाद पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है , और उनके चंगुल से एक युवती को भी बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व पश्चिम बंगाल के दक्षिण रायपुर पश्चिम 24 परगना निवासी रज्जाक पाइक के खिलाफ एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था, अपहृत युवती की लोकेशन हल्द्वानी में मिली, सूचना के बाद जब पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी रज्जाक पाइक को पुलिस ने धर दबोचा और अपह्रत युवती को अपने कब्जे में ले लिया , लेकिन तभी आरोपी को शरण देने वाले आशिम रजा व उसके दो बेटे असद और हसन ने पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस कोतवाली से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे आरोपियों को काबू में किया, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली तानिया शेख इस पूरे नेटवर्क को पश्चिम बंगाल से चला रही थी, इस नेटवर्क के जरिए होटलों और स्पा सेंटर में लड़कियों की खरीद-फरोख्त की जाती थी, पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मानव तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क पश्चिम बंगाल से चलाया जा रहा था पश्चिम बंगाल से तानिया शेख कुमाऊं के कई दलालों के संपर्क में थी, पूछताछ जारी है, पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top