क्राइम

10 तमंचे 22 कारतूसों के साथ , हथियार तस्कर पति पत्नी गिरफ्तार

Spread the love

ऊधमसिंह नगर

 वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद ऊधम सिह नगर से लगती हुई अन्य जनपद व राज्य की विभिनन्न सीमाओ पर बैरियर स्थापित कर निर्वाचन पर प्रभाव डालने वाले पदार्थो अबैध मादक पदार्थो व अवैध असलहा के सम्बन्ध में गहनता से चैकिंग करने हेतू आदेशित किया गया था। उक्त आदेश का अनुपालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व अपराध द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देशन दिये गये उक्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में थाना पुलभट्टा से लगती हुई जनपद बरेली की सीमाओ के विभिन्न रास्तो पर वैरियर स्थापित कर अलग-अलग टीमो द्वारा अवैध मादक पदार्थो व अवैध असलहो की बरामदगी हेतू गहनता से चैकिग अभियान चलाये जाने के दौरान सीमाओ में कार्यवाही करते हुये आज दिनाँक 14/01/2022 को एक स्लेटी रंग की ईको कार न० UP 25CY 3696 आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा वैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो ईको कार चालक द्वारा कार को पीछे मोड कर भागने का प्रयास किया गया , किन्तु पुलिस टीम द्वारा ईको कार को भागने का मौका दिये बगैर बार्डर पर ही पकड लिया ईको कार में कार चालक के अतिरिक्त एक महिला व एक पुरुष कुल 03 व्यक्ति सवार थे जिनकी तलाशी में 10 तंमचे व 22 कारतूस बरामद हुये जिसे विधान सभा चुनाव को देखते हुये डिमांड होने पर किच्छा क्षेत्र में ऊंचे दामो पर बेचने के लिए ले जाना बताया। बरामदगी के आधार पर 03 को धारा 3/25 आम्स के तहत  गिरफ्तार कर FIR NO 08/2022 धारा 3/25 A Act बनाम मतलूब खान आदि पंजीकृत किया गया। अवैध असलहो की धरपकड हेतु थाना पुलभट्टा पुलिस का अभियान जारी है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- मतलूब खान पुत्र बुन्दन खान निवासी वार्ड नं0 06 मौहल्ला कागर थाना शेरगढ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 37 वर्ष ।

2- राकेश कुमार पुत्र जागन लाल निवासी कस्वा शेरगढ वार्ड नं0 01 थाना शेरगढ जिला
बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 24 वर्ष 

3- गीता देवी पत्नी राकेश कुमार , निवासी वार्ड नं0 01 कस्वा शेरगढ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 24 वर्ष 

बरामद हथियार 

1- 12 बोर के 03 तंमचे मय 14 कारतूस
2- 315 बोर के 07 तंमचे मय 08 कारतूस
3 – कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस

4- एक ईको कार
5-03 मोबाइल फोन

6-10,700 ₹

पुलिस टीम

1 थानाध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय थाना पुलभट्टा

2-उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी थाना पुलभट्टा

3- उपनिरीक्षक नीमा बोहरा थाना पुलभट्टा

4- कानि0 449 ना0पु0 ललित कुमार थाना पुलभट्टा

5- कानि0 739 ना0पु0 महेन्द्र सिंह थाना पुलभट्टा 6-म0का0 761 ना0पु0 हेमा मेहता- थाना पुलभट्टा

7- पी0आर0डी0 राकेश कुमार थाना पुलभट्टा

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2024, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top