उत्तराखंड/ रूड़की
रूड़की के पिरान कलियर क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला तस्कर को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ रूड़की विवेक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत देर रात पिरान कलियर पुलिस ने गश्त के दौरान रहमतपुर रोड के पास शक होने पर एक महिला की तलाशी ली, जिसके पास से 5.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूर्व में भी नशे के इंजेक्शन व अवैध स्मैक पर कार्रवाई की जाती रही है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि क्षेत्र की जनता नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस का सहयोग करे ।