हल्द्वानी
बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने अपने ही घर से लाखों की ज्वैलरी चुराने वाली एक युवती को उसके फेसबुक आशिक के साथ गिरफ्तार किया है , पकड़े गए आरोपी आदिल ने रुमा नाज नाम की युवती से फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर उससे शादी करने की बात कहकर उसे अपने घर का सामान चोरी करने के लिये तैयार किया , रुमा नाज उसकी बातों में आ गयी और उसने 04 मई 2022 को अपने घर से अपने ही परिजनों के गहने चोरी कर आदिल को सौप दिए और खुद घर आ गयी ,जिसके बाद आदिल गाजियाबाद चला गया और उसने अपना मोबाईल बन्द कर दिया , पुलिस ने मिली शिकायत के बाद करवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ,आदिल को गाजियाबाद जबकि युवती को हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है , उनके पास से चोरी किये गहने , चार चूडी पीली सोने के, चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की,एक नथ पीली सोने की,दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी बरामद किये हैं ।
1.आदिल पुत्र स्व0 राजा नि0 मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नं0 5 शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद
2. महिला अभियुक्ता रूमा नाज पुत्री स्व0 मौ0हनीफ नि0 ला-0नं0 15 बनभूलपुरा हल्द्वानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटना के त्वरित खुलासा करने वाले टीम को 2500/- रु0 ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ।

