उधमसिंह नगर
रुद्रपुर के जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में आजकल निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है, 3 मई की रात अस्पताल परिसर में स्थित साइ मंदिर को अचानक रात के अंधेरे में तोड़ दिया गया और इसकी खबर किसी को नही लगी, मन्दिर के अंदर स्थापित मूर्तियों को पास ही के एक फ्लैट के आने जाने के रास्ते किनारे रख दिया गया है, स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंदिर को बचाने को लेकर लोगों ने कई बार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रशासन से बातचीत की थी और इस दौरान रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा खुद मंदिर कमेटी के मेंबरों के साथ मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के प्राचार्य से भी मिले थे, जहां पर इस बात पर सहमति बनी थी कि पहले अस्पताल परिसर में ही किसी स्थान पर नया मंदिर बनाया जाएगा और उसके बाद साईं मंदिर को हटाया जाएगा, लेकिन 3 मई की रात को अचानक मंदिर को तोड़ दिया गया और उसके अंदर रखी प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों को एक कोने में गन्दगी वाली जगह पर रख दिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में मेडिकल कॉलेज प्रशासन व निर्माणदायी संस्था के खिलाफ भारी आक्रोश है, लोगों का कहना है कि जब मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के समक्ष क्षेत्रीय विधायक और मंदिर समिति के सभी मेंबरों और स्थानीय लोगों के सामने साईं मंदिर को तब तक हाथ न लगाए जाने की बात हुई थी जब तक नया मंदिर नहीं बन जाता, उसके बावजूद निर्माण दायी संस्था और अस्पताल प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू है जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है, जिस मंदिर में कभी दिन-रात लोग भजन कीर्तन करते थे उस जगह पर अब बिरानी छाई हुई है,अस्पताल परिसर में रह रहे लोगों के अंदर निर्माण दाई संस्था और उन अधिकारियों के खिलाफ काफी गुस्सा है जिन्होंने इस काम को अंजाम दिया है।