अल्मोड़ा
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं इसी बीच परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर तमाम अटकलें उस समय झूठी साबित हो गई जब 12वीं की एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई । उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में नकल का यह मामला अल्मोड़ा जिले का है, जहां पर 12वीं की एक छात्रा भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ी गई, बोर्ड कार्यालय के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज मचखाली के परीक्षा केंद्र पर सचल उड़न दस्ते की छापेमारी में 12वीं की छात्रा को भौतिक विज्ञान की परीक्षा में नकल करते हुए पकडा। छात्रा संस्थागत परीक्षा दे रही थी उसकी उत्तर पुस्तिका को कब्जे में लेकर उसे सील कर दिया गया है।