देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी, मुख्य बिंदु ये रहे।
उत्तराखंड में दो नए नगर निगम बनाने का फैसला लिया गया है, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ 2 नये नगर निगम होंगे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई बैठक में 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी,
पंचकेदार-पंचबद्री को उत्तराखंड पर्यटन युनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किए जाने के लिए संस्थान के चयन को मंजूरी
नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को उच्चीकृत कर नगर निगम बनाए जाने के संबंध में कैबिनेट की मंजूरी
नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को उच्चीकृत कर नगर निगम बनाए जाने के संबंध में कैबिनेट की मंजूरी।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2015 ( यथासंशोधित ) के अंतर्गत प्रदत्त वित्तिय प्रोत्साहनों की अनुमन्यता हेतु CAF पर सैद्धांतिक स्वीकृति की तिथि के संबंध में छूट प्रदान किए जाने पर कैबिनेट की मंजूरी
उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश 2024 को विधेयक के लिए विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा
उत्तराखंड होम गार्ड कल्याण कोष संशोधन, नियमावली 2024 को प्रख्यापित करने को मंजूरी।
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई और निकायों के आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि 21 अगस्त से आहूत विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 20 अगस्त को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से सौहार्दपूर्ण तरीके से सदन चलाने का आह्वान किया।