जोशीमठ
हेमकुंड साहिब यात्रा रूट के पास ग्लेशियर टूटा, ग्लेशियर टूटने की वजह से छह तीर्थ यात्री बर्फ के नीचे दब गए, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुटी हुई हैं, बर्फ के ढेर में दबे पांच तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि एक महिला तीर्थ यात्री अभी भी लापता है। चार धाम यात्रा शुरु होने के साथ ही देश भर से तीर्थ यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हेमकुंड यात्रा मार्ग पर किलोमीटर 13 में अटल कोटि के पास शाम लगभग 6 बजे ग्लेशियर टूटने की खबर मिली थी।ग्लेशियर टूटने की वजह से हेमकुंड साहिब दर्शन कर लौट रहे 6 तीर्थ यात्री इसकी चपेट में आ गए ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही आईटीबीपी, एसडीआरएफ सहित प्रशासन की टीमों ने मौक़े पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने चार तीर्थ यात्रियों को सकुशल बर्फ से बाहर निकाल लिया है, लेकिन एक महिला समेत एक यात्री अभी भी लापता है, लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।