मेरा प्रदेश

युवाओं को रोजगार से जोड़ने की अनूठी पहल, बूट कैम्प

उत्तराखंड /हल्द्वानी 

 

प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय उद्धमियों के लिए उत्तराखंड स्टार्ट अप पालिसी बनाई हैं, जिसका उद्देश्य लघु उधमी /छात्रों को स्वरोजगार की बारीकीयों को समझाकर उसे समृद्ध उधमी बनने में सहयोग करना हैं जो एक समृद्ध समाज के निर्माण में एक मील का पत्थर साबित हो सकेगा। जिला उद्योग केंद्र ने आईआईएम काशीपुर के सहयोग से युवा उद्यमियों के नए बिजनेस आइडिया का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले में दो-दो दिन के बूट कैंप (प्रशिक्षण शिविर) लगाए जा रहे हैं जिसमें आईआईएम काशीपुर के विशेषज्ञ युवा उद्यमियों के न्यू बिजनेस आइडिया को न केवल सुन रहे हैं बल्कि उसके चुने जाने पर स्टार्टअप को शुरू कराने में सहयोग देने पर जोर दे रहें हैं।

बिजनेस मैनेजमेंट क़े नये आइडिया में से 10 सर्वश्रेष्ठ बिजनेस आइडिया को फाइनल कर स्टेट बूट कैम्प के लिए चयनित किये जायेगे जहाँ सर्वश्रेष्ठ बिजनेस आइडिया को पुरस्कृत किया जाना है। चुने गए सर्वश्रेष्ठ आइडिया को न केवल स्टार्टअप संबंधित विभाग और भारत सरकार की योजना से भी जोड़ा जाएगा, प्रशिक्षण देने के बाद युवाओं के नए बिजनेस आइडिया से अच्छा स्टार्टअप तैयार किया जाएगा। कंपनी तैयार होने पर बड़े इनवेस्टर भी युवा उद्यमी के स्टार्टअप में सहयोग करेंगे। अब तक स्टार्टअप बूट कैंप के लिए लगभग दो हजार युवा जुड़ चुके हैं। क्या है बूट कैम्प सुनिए महाप्रबंधक लघु उद्योग से…

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top