Nainital news
उत्तराखंड में अवैध मजारों को तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है, और सरकार की सख्ती के बाद नैनीताल जिले के ज्योलीकोट में चल रहे अवैध मदरसे को प्रशासन और पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया, पिछले दिनों नैनीताल जिले के वीर भट्टी के समीप एक अवैध मदरसे का खुलासा हुआ था, जिसमें 24 नाबालिक बच्चे बीमार हालत में मिले थे, मदरसे को तब प्रशासन की टीम ने सील कर दिया था, मदरसे के संचालकों को नोटिस जारी कर जमीन के दस्तावेज मुहैय्या कराने को कहा गया था, लेकिन इस पर कोई जवाब न मिलने के बाद सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया, मौके पर मौजूद एसडीएम प्रमोद कुमार के मुताबिक मदरसा संचालकों को नोटिस जारी कर जमीन के दस्तावेज मुहैय्या कराने को कहा गया था लेकिन जब इस पर संचालको द्वारा कोई जवाब नहीं मिला तो प्रशासन ने 266.05 स्क्वायर मीटर हिस्से को अवैध पाया और जेसीबी की मदद से इसे ध्वस्त कर दिया, इससे पहले मदरसे के संचालको को अवैध निर्माण खुद ही तोड़ने के निर्देश दिए गए थे लेकिन संचालको द्वारा कोई कार्रवाई न करने के बाद प्रशासन की टीम को इसे तोड़ना पड़ा।