जोशीमठ
जोशीमठ से 15 किलोमीटर आगे है टैया पुल पिनोला के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों कार सवारों को कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया,जोशीमठ विकासखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण बदरी नाथ की यात्रा काफी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, जानकारी के मुताबिक जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली है पुलिस मय फोर्स दुर्घटना स्थल पर पहुंची ,दुर्घटनाग्रस्त बेलोनो कार के अन्दर फंसे 2 यात्री सनी पराशर पुत्र स्व०श्री-राजेन्द्र पराशर व स्वपनिल पुत्र श्री सतीश, पता A ब्लॉक कानपुर कार के अंदर फंसे हुए थे ,जिसके बाद पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर दोनों फंसे हुए को सुरक्षित बाहर निकाला।